आते आते धूप के किनारे से
थोड़ी आँच के आयी
थोड़ी रोशनी ले आयी
थोड़ी शराफ़त
और तड़का भर शरारत के आयी
पेड़ की पत्तियों में छान छान
किरणें ले आयी, नमी ले आयी, महक ले आयी
प्रेम ले आयी, ना जाने कितने ही रंग के आयी
मिट्टी में दौड़ते हुए, गोद में छुपते छुपाते
बहुत खिलखिलाकर
मेरे लिए ज़िंदगी ले आयी
मोहब्बत, तू क्या खूब आयी

Really awesome
LikeLiked by 1 person